Get App

'नए बाबा वेंगा' कौन हैं? जिनकी जुलाई 2025 में जापान को लेकर भविष्यवाणी से है डर का माहौल

New Baba Vanga: जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। तात्सुकी को 'जापान की नए बाबा वेंगा' के रूप में जाना जाता है। वह अपनी पुस्तक 'द फ्यूचर आई सॉ' के लिए प्रसिद्ध हुईं, जिसमें उन्होंने भविष्य की आपदाओं के दर्शन दर्ज किए हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 22, 2025 पर 6:50 PM
'नए बाबा वेंगा' कौन हैं? जिनकी जुलाई 2025 में जापान को लेकर भविष्यवाणी से है डर का माहौल
जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं

New Baba Vanga Predictions: जुलाई 2025 में जापान के लिए ‘नए बाबा वेंगा’ की भविष्यवाणी ने जापान सहित पूरी दुनिया को गंभीर चिंता में डाल दिया है। उनकी भविष्यवाणी की वजह से जापान जाने वाले पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। हांगकांग के टूर ऑपरेटरों की माने तो हालिया दिनों में जापान के लिए बुकिंग में 50% की गिरावट देखी गई है। भविष्यवाणी के मुताबिक जुलाई के महीने में जापान में कथित खतरों से बचने के लिए यात्री दूसरे जगहों की यात्रा का प्लान बना रहे हैं। इसने जापान के टूर‍िज्‍म को बड़ा झटका द‍िया है.

आखिर क्या है वो भव‍िष्‍यवाणी जिससे डरे हुए हैं लोग?

रयो तात्सुकी ने अपनी क‍िताब 'The Future I Saw' के 2021 संस्करण में जापान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। तात्सुकी का मानना है कि जुलाई 2025 में जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे टूटने से एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है। पूर्वानुमान में जापान में 2011 में आए तोहोकू भूकंप की तुलना में तीन गुना बड़ी सुनामी और समुद्र के 'उबलने' का वर्णन शामिल है। पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने की वजह से यह भयंकर सुनामी जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह को प्रभावित कर सकती है। तात्सुकी की इसी भविष्यवाणी की वजह से पर्यटकों में डर का माहौल बना हुआ है.

कौन हैं रियो तात्सुकी, जापान की 'नए बाबा वेंगा'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें