अमेरिका इस समय सिर्फ टैरिफ के चलते ही सुर्खियों में नहीं है, बल्कि एक और वजह भी है। दूसरी वजह ऐसी है, जिसने निवेशकों को फटाफट मालामाल कर दिया है। कंजर्वेटिव मीडिया आउटलेट न्यूजमैक्स (Newsmax) के शेयरों ने लिस्ट होते ही दो ही कारोबारी दिन में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 2230 फीसदी यानी 23 गुना से अधिक बढ़ा दी है। पहले दिन इसके शेयर आईपीओ प्राइस 735 फीसदी और दूसरे दिन 180 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। इस तेजी के चलते दो ही दिनों में फॉर्स, वार्नर ब्रोस डिस्कवरी, न्यूज कॉर्प, पैरामाउंट, न्यूयॉर्क टाइम्ज और ट्रंप मीडिया जैसे अपने लिस्टेड पियर्स के मुकाबले मार्केट कैप में यह सबसे आगे निकल गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन की समाप्ति पर न्यूजमैक्स का मार्केट कैप 3 हजार करोड़ डॉलर था।
