Get App

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झटके

Afghanistan Earthquake: पिछले कई दिनों से दुनिया के किसी न किसी देश में भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं। अफगानिस्तान में फिर से भूकंप आया है। इससे जोरदार झके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इधर भारत में भी जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में हल्के झटके महसूस किए गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 1:38 PM
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झटके
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप शनिवार दोपहर 12.17 बजे महसूस किए गए।

अफगानिस्तान में आज (19 अप्रैल 2025) दोपहर 12.17 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आएष रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन के 86 किमी नीचे थी। झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। यह झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे। हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। गहराई अधिक होने की वजह से भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस हुए। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ गए। भूकंप का खौफ लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की धरती भूकंप के तेज झटके से हिल उठी है। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी इन इलाकों में बड़े भूकंप आ चुके हैं जिससे जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।

पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें