Trump tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया है। एक फेडरल कोर्ट द्वारा ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि सभी टैरिफ प्रभावी रहेंगे। उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि इन्हें हटाना अमेरिका के लिए "आपदा" होगी। उनका यह बयान एक फेडरल अपील कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों वाले कानून के तहत कुछ टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है।