Asian market : फेडरल रिजर्व के मुखिया जेरोम पॉवेल के भविष्य को लेकर हो रही अटकलबाजी के बीच अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी दिशा साफ नहीं नजर आ रही है। एसएंडपी 500 इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.2 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा। जबकि इस इंडेक्स में कल 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जल्द ही पॉवेल को पद से हटाने की उम्मीद कमजोर हो गई है।