Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने को लेकर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में बड़ी दरार पैदा हो गई है। इमरान खान ने आसिम मुनीर पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें खुद को फील्ड मार्शल के बजाय 'राजा' की उपाधि देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस वक्त जंगलराज है और जंगल में केवल एक ही राजा होता है। जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोशन किया गया है। वह पाकिस्तान के इतिहास में इस पद पर प्रमोट होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गए हैं।