Get App

Asim Munir: 'उन्हें पाकिस्तान का राजा घोषित कर देना चाहिए'; असीम मुनीर के प्रमोशन पर इमरान खान की पार्टी में दरार

Imran Khan News: पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में भूमिका के लिए उन्हें प्रमोट कर फील्ड मार्शल बनाने का फैसला किया है। इसी के साथ वह देश के इतिहास में इस पद पर पहुंचने होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 23, 2025 पर 2:23 PM
Asim Munir: 'उन्हें पाकिस्तान का राजा घोषित कर देना चाहिए'; असीम मुनीर के प्रमोशन पर इमरान खान की पार्टी में दरार
Imran Khan News: पूर्व पीएम इमरान खान ने आसिम मुनीर पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें खुद को 'राजा' की उपाधि देनी चाहिए थी

Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने को लेकर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में बड़ी दरार पैदा हो गई है। इमरान खान ने आसिम मुनीर पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें खुद को फील्ड मार्शल के बजाय 'राजा' की उपाधि देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस वक्त जंगलराज है और जंगल में केवल एक ही राजा होता है। जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोशन किया गया है। वह पाकिस्तान के इतिहास में इस पद पर प्रमोट होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गए हैं।

'द डॉन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिम पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने मुनीर को फील्ड मार्शल बनने पर सार्वजनिक रूप से बधाई दी। जबकि जेल में बंद पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस कदम की तीखी आलोचना की है।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान ने गुरुवार (22 मई) को X पर लिखा, "माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। हालांकि ज्यादा अच्छा तो यह होता कि उन्हें 'राजा' की उपाधि दी जाती क्योंकि अभी देश में जंगलराज है और जंगल में केवल एक ही राजा होता है।"

अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद खान ने यह भी कहा कि उनके साथ किसी समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने कहा, "कोई डील नहीं हुई है और न ही कोई बातचीत हो रही है। ये निराधार बाते हैं।" हालांकि, उन्होंने खुले तौर पर सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया कि अगर वे वास्तव में पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करते हैं तो उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें