Asim Munir-Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मिलकर 'सम्मानित महसूस' हुआ। उन्होंने भारत के साथ युद्ध में शामिल न होने के लिए जनरल का आभार भी व्यक्त किया। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (18 जून) को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर की मेजबानी की। पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर की ट्रंप से यह मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के कुछ सप्ताह बाद हुई है।