अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाली घोषणा की कि ईरान और इजरायल ने पूरी तरह से युद्धविराम (Complete and Total Ceasefire) पर सहमति जताई है, जिससे 12 दिनों से चल रहा युद्ध अब खत्म हो गया है। हालांकि, जब उन्होंने यह घोषणा की, तो कई लोगों ने पूछा - क्या यह सीजफायर जारी रहेगा? ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की स्थिवति तब और भी जटिल हो गई, जब इजरायली सेना ने दावा किया कि समय सीमा के एक घंटे बाद भी तेहरान उनके देश पर मिसाइलें दाग रहा था। इजरायल के इमरजेंस सर्विस मैगन डेविड एडोम ने कहा कि ईरानी मिसाइलों के नए हमले में चार लोग मारे गए हैं।