Get App

रात को सीजफायर, सुबह मिसाइल फायर! ट्रंप के युद्धविराम की घोषणा के बाद ईरान इजरायल की बीच कैसे बिगड़ा पूरा खेल?

Iran Israel Ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की स्थिवति तब और भी जटिल हो गई, जब इजरायली सेना ने दावा किया कि समय सीमा के एक घंटे बाद भी तेहरान उनके देश पर मिसाइलें दाग रहा था। इजरायल के इमरजेंस सर्विस मैगन डेविड एडोम ने कहा कि ईरानी मिसाइलों के नए हमले में चार लोग मारे गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 1:36 PM
रात को सीजफायर, सुबह मिसाइल फायर! ट्रंप के युद्धविराम की घोषणा के बाद ईरान इजरायल की बीच कैसे बिगड़ा पूरा खेल?
Iran Israel Ceasefire: रात को सीजफायर, सुबह मिसाइल फायर... ट्रंप के युद्धविराम की घोषणा के बाद ईरान इजरायल की बीच कैसे बिगड़ा पूरा खेल?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाली घोषणा की कि ईरान और इजरायल ने पूरी तरह से युद्धविराम (Complete and Total Ceasefire) पर सहमति जताई है, जिससे 12 दिनों से चल रहा युद्ध अब खत्म हो गया है। हालांकि, जब उन्होंने यह घोषणा की, तो कई लोगों ने पूछा - क्या यह सीजफायर जारी रहेगा? ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की स्थिवति तब और भी जटिल हो गई, जब इजरायली सेना ने दावा किया कि समय सीमा के एक घंटे बाद भी तेहरान उनके देश पर मिसाइलें दाग रहा था। इजरायल के इमरजेंस सर्विस मैगन डेविड एडोम ने कहा कि ईरानी मिसाइलों के नए हमले में चार लोग मारे गए हैं।

अब, हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि क्या इजरायल-ईरान के बीच 12 दिन का युद्ध खत्म हो गया है? चलिए इस सवाल के बीच जानतें हैं कि फिलहाल कैसी स्थिति बनी हुई है और इस वक्त क्या कुछ हो रहा है।

ट्रंप ने ईरान-इजरायल युद्ध विराम की घोषणा की

ईरान (Iran) की ओर से कतर में अमेरिका के अल उदीद बेस पर हमला करने के दो घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि ईरान और इजरायल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। इरान के इस हमले को अमेरिका की तरफ से उसके तीन परमाणु ठिकानों पर हुई बमबारी का जवाब मना गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें