Get App

China Economy News: जुलाई में चीन को लगा झटका, सुस्त पड़ी इकॉनमी, खुदरा बिक्री पर भी पड़ी मार

China Economy News: इस साल की अच्छी शुरुआत के बाद अब चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त होने के संकेत मिल रहे हैं। यह संकेत वहां के सरकारी आंकड़ों से ही हुआ है। जुलाई महीने में चीन में फैक्ट्रियों में उत्पादन बढ़ने की रफ्तार सुस्त पड़ी तो खुदरा बिक्री की भी स्थिति ऐसी रही। चेक करें चीन के इकॉनमी की हालत और सरकार का इसे लेकर क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 11:27 AM
China Economy News: जुलाई में चीन को लगा झटका, सुस्त पड़ी इकॉनमी, खुदरा बिक्री पर भी पड़ी मार
China Economy News: पिछले महीने जुलाई में चीन की इकॉनमी सुस्त रफ्तार से बढ़ी। इससे यह संकेत मिल रहा है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी तीसरी तिमाही में अपनी स्पीड खो रही है। (File Photo- Pexels)

China Economy News:  पिछले महीने जुलाई में चीन की इकॉनमी सुस्त रफ्तार से बढ़ी। इससे यह संकेत मिल रहा है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी तीसरी तिमाही में अपनी स्पीड खो रही है। जुलाई महीने में चीन की अर्थव्यवस्था लगभग सभी मोर्चे पर कमजोर पड़ी है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटेस्टिक्स (NBS) ने शुक्रवार को जो आंकड़े जारी किए, उसमें सामने आया कि चीन की फैक्ट्रियों और खदानों में उत्पादन सालाना आधार पर सिर्फ 5.7% की स्पीड से बढ़ी। यह पिछले साल 2024 के नवंबर के बाद से सबसे सुस्त रफ्तार है। जून 2025 में यह रफ्तार 6.8% थी। जुलाई महीने के लिए न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के सर्वे में 6% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था।

सरकारी आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जुलाई महीने में खुदरा बिक्री की रफ्तार सुस्त पड़ी। पिछले महीने जुलाई में खुदरा बिक्री 3.7% की रफ्तार से बढ़ी जोकि इस साल सबसे कम रफ्तार है। जून महीने में इसकी रफ्तार 4.8% थी। रियल एस्टेट सेक्टर की गिरावट के चलते फिक्स्ड-एसेट इंवेस्टमेंट का ग्रोथ भी इस साल के सात महीने यानी जनवरी-जुलाई में सालाना आधार पर 1.6% गिर गई। वहीं शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.2% हो गई, जो अनुमान से अधिक खराब है।

लेकिन ये एक पॉजिटिव संकेत भी

20 साल में पहली बार जुलाई महीने में युआन के दबदबे वाला नए लोन की संख्या कम हुई जिससे उधारी और खर्च को लेकर कम उत्साह का संकेत मिला है। हालांकि इकॉनमी को लेकर एक बड़ा पॉजिटिव संकेत ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बावजूद चीन का निर्यात इस साल मजबूत बना रहा। यह स्थिति तो तब है, जब टैरिफ के चलते चीन से अमेरिका को निर्यात घटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें