अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक हफ्ते पहले फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बेवकूफ कहा था। अचानक 24 जुलाई को वह फेडरल रिजर्व की बिल्डिंग पहुंच गए। उन्होंने पॉवेल के साथ बिल्डिंग में चल रहे मरम्म्त के काम को देखा। उसके बाद कहा कि पॉवेल को पद से हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है। पिछले कुछ समय से फेड की इमारत का रिनोवेशन चल रहा है। फेड की दो इमारतों के रेनोवेशन पर 2.5 अरब डॉलर खर्च होंगे।