Get App

Donald Trump: एक हफ्ते पहले फेड चीफ को बेवकूफ बताने वाले ट्रंप ने कहा-पॉवेल को हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है

Donald Trump: फेड चीफ Jerome Powell के साथ ट्रंप के रिश्ते पिछले कई महीने से अच्छे नहीं रहे हैं। इस साल 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप लगातार पॉवेल पर इंटरेस्ट रेट में कमी करने का दबाव बनाते रहे हैं। उनके कहने के बावजूद पॉवेल के इंटरेस्ट रेट नहीं घटाने पर उनका गुस्सा बढ़ता गया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:10 AM
Donald Trump: एक हफ्ते पहले फेड चीफ को बेवकूफ बताने वाले ट्रंप ने कहा-पॉवेल को हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है
ट्रंप ने फेड की इमारतों के रेनोवेशन के पॉवेल के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस पर खर्च होने वाले 2.5 अरब डॉलर को फिजूलखर्ची बताया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक हफ्ते पहले फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बेवकूफ कहा था। अचानक 24 जुलाई को वह फेडरल रिजर्व की बिल्डिंग पहुंच गए। उन्होंने पॉवेल के साथ बिल्डिंग में चल रहे मरम्म्त के काम को देखा। उसके बाद कहा कि पॉवेल को पद से हटाने का उनका कोई प्लान नहीं है। पिछले कुछ समय से फेड की इमारत का रिनोवेशन चल रहा है। फेड की दो इमारतों के रेनोवेशन पर 2.5 अरब डॉलर खर्च होंगे।

ट्रंप पॉवेल पर लगातार निशाना साधते रहे हैं

फेड चीफ Jerome Powell के साथ Donald Trump के रिश्ते पिछले कई महीने से अच्छे नहीं रहे हैं। इस साल 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप लगातार पॉवेल पर इंटरेस्ट रेट में कमी करने का दबाव बनाते रहे हैं। उनके कहने के बावजूद पॉवेल के इंटरेस्ट रेट नहीं घटाने पर उनका गुस्सा बढ़ता गया है। पिछले हफ्ते तो उन्होंने पॉवेल को बेवकूफ (numbskull) तक कह दिया। शायद ही पहले कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेड चीफ को बेवकूफ कहा होगा।

ट्रंप ने पॉवेल को पद से हटाने की धमकी दी थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें