अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर नई घोषणा कर सकते हैं। वह सोमवार को इस बारे में अपने प्रशासन की अप्रोच पर अपडेट देंगे। रॉयटर्स के मुताबिक, रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब में ट्रंप ने कहा, "मैं आपको सोमवार को इसका जवाब दूंगा।" फिलहाल तो अमेरिकी प्रशासन ने सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे रखी है। लेकिन ट्रंप पहले संकेत दे चुके हैं कि वह अभी भी इन पर टैरिफ लागू करने का प्लान कर रहे हैं।