Get App

डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर एलॉन मस्क ने फिर सुनाई खरी-खोटी, बताया विनाशकारी; लाखों नौकरियां कर देगा खत्म

Donald Trump Vs Elon Musk: ट्रंप जहां नए टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल ​को 'बिग एंड ब्यू​टीफुल' मानते हैं, वहीं मस्क का कहना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी। नया ड्राफ्ट बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 1:15 PM
डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर एलॉन मस्क ने फिर सुनाई खरी-खोटी, बताया विनाशकारी; लाखों नौकरियां कर देगा खत्म
इससे पहले भी मस्क इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, जिसके चलते उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते खराब हो गए।

अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल की एक बार फिर आलोचना की है। उनका कहना है कि यह बिल विनाशकारी है। ट्रंप का यह 'बिग एंड ब्यू​टीफुल' बिल अमेरिकी सीनेट में पास हो गया है। इससे यह फाइनल अप्रूवल की ओर एक कदम और बढ़ गया। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सीनेट का लेटेस्ट ड्राफ्ट बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा! यह पूरी तरह से पागलपन और विनाशकारी है। यह अतीत के उद्योगों के लिए फायदा और भविष्य के उद्योगों के लिए गंभीर रूप से नुकसान वाला है।"

इससे पहले भी मस्क इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, जिसके चलते उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते खराब हो गए। अमेरिकी प्रशासन को छोड़ने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब सामने आया, जब ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी।

इस विरोध को भला ट्रंप कैसे करते बर्दाश्त

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी पब्लिकली कह दिया कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि मस्क के साथ उनके अच्छे रिश्ते आगे कायम रह सकेंगे या नहीं। वह मस्क के सार्वजनिक विरोध से निराश हैं। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर मस्क के हमले, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंज्यूमर टैक्स क्रेडिट्स को हटाए जाने के प्रस्ताव की वजह से हैं। मस्क बिल के बारे में अच्छे से जानते थे और उन्हें पहले कोई समस्या नहीं थी। अचानक उन्हें समस्या तब हो गई, जब उन्हें पता चला कि अमेरिकी सरकार ईवी के लिए सरकारी मदद वापस लेने जा रही है। बता दें कि स्पेसएक्स और टेस्ला सहित मस्क की कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स या सब्सिडी में अरबों का फायदा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें