Get App

Epstein Files: बिल क्लिंटन का भी उछला नाम, जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें आईं सामने

यह पता नहीं है कि ये तस्वीरें कहां या कब ली गईं। बिल क्लिंटन ने 2019 में एपस्टीन की गिरफ्तारी से पहले उनसे संबंध तोड़ लिए थे और उन्हें एपस्टीन के अपराधों के बारे में पता नहीं था।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 8:27 AM
Epstein Files: बिल क्लिंटन का भी उछला नाम, जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें आईं सामने
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने क्लिंटन पर एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम का आरोप नहीं लगाया है।

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) हजारों पन्नों के डॉक्युमेंट जारी किए। इन डॉक्युमेंट्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें हैं। घिसलेन मैक्सवेल, एपस्टीन की प्रेमिका थी। एक तस्वीर में क्लिंटन शर्टलेस होकर एक जकूजी में एक दूसरे व्यक्ति के बगल में बैठे दिख रहे हैं। उस व्यक्ति का चेहरा धुंधला कर दिया गया है।

दूसरी तस्वीरों में क्लिंटन, घिसलेन मैक्सवेल के साथ पास के एक पूल में तैरते हुए दिख रहे हैं। एक महिला भी उनके साथ तैर रही है, हालांकि उसका चेहरा भी धुंधला कर दिया गया है। एक और नई जारी की गई तस्वीर में क्लिंटन हाथ में ड्रिंक लिए एपस्टीन के बगल में खड़े दिख रहे हैं। यह पता नहीं है कि ये तस्वीरें कहां या कब ली गईं।

नए डॉक्युमेंट एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी किए गए। इस एक्ट के तहत जस्टिस डिपार्टमेंट को एपस्टीन के पीड़ितों के बारे में व्यक्तिगत पहचान वाली जानकारी को एडिट करने का निर्देश है। इसलिए यह साफ नहीं है कि इन नई तस्वीरों में क्लिंटन के पास दिख रहे लोग एपस्टीन के दुर्व्यवहार के शिकार हैं या नहीं। क्लिंटन के अलावा पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें