अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) हजारों पन्नों के डॉक्युमेंट जारी किए। इन डॉक्युमेंट्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें हैं। घिसलेन मैक्सवेल, एपस्टीन की प्रेमिका थी। एक तस्वीर में क्लिंटन शर्टलेस होकर एक जकूजी में एक दूसरे व्यक्ति के बगल में बैठे दिख रहे हैं। उस व्यक्ति का चेहरा धुंधला कर दिया गया है।
