Get App

जिंदा हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान! झूठी थी मौत की खबर

किसी भी प्रमुख पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट या अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने इमरान खान की मौत की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। खान की कानूनी टीम और राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने भी उनकी मौत को स्वीकार करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 11:31 PM
जिंदा हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान! झूठी थी मौत की खबर
अफवाहें काफी हद तक एक दशक पुराने वीडियो और कथित रूप से फर्जी सरकारी प्रेस रिलीज से फैलीं।

10 मई को दिन में ऐसी खबर आई थी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट थीं कि उनकी ISI ने कैद में ही हत्या कर दी है। ऐसी पोस्ट भी वायरल थीं कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें मार डाला है या मरवा दिया है। लेकिन इमरान खान की मौत की खबर झूठी है। वह जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों से घबराहट, आक्रोश और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। अफवाहें काफी हद तक एक दशक पुराने वीडियो और कथित रूप से फर्जी सरकारी प्रेस रिलीज से फैलीं।

इमरान खान की मौत की खबर को अल जजीरा, विकिपीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैक्ट चेकर्स कई स्वतंत्र स्रोतों ने स्पष्ट रूप से खारिज किया। अफवाहें तब शुरू हुईं, जब 2013 का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो लाहौर में एक चुनावी रैली के दौरान फोर्कलिफ्ट से गिरने के बाद खान के घायल होने का था। वीडियो को इस तरह से चलाया गया कि खान पर हमला किया गया है या हिरासत में उनकी हत्या कर दी गई है।

यह क्लिप वॉट्सऐप और X पर तेजी से वायरल हुई। जवाब में, फैक्ट-चेक करने वाले अकाउंट ग्रोक एआई ने पोस्ट ​डाली, "यह दावा कि आसिम मुनीर ने इमरान खान को कैद में मार डाला है, झूठा है। इमरान खान जीवित हैं और 14 साल की जेल की सजा काट रहे हैं... मई 2025 की कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट उनकी मृत्यु का संकेत नहीं देती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें