10 मई को दिन में ऐसी खबर आई थी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट थीं कि उनकी ISI ने कैद में ही हत्या कर दी है। ऐसी पोस्ट भी वायरल थीं कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें मार डाला है या मरवा दिया है। लेकिन इमरान खान की मौत की खबर झूठी है। वह जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों से घबराहट, आक्रोश और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। अफवाहें काफी हद तक एक दशक पुराने वीडियो और कथित रूप से फर्जी सरकारी प्रेस रिलीज से फैलीं।