पिछले तीन सप्ताह में भारत से अमेरिका का एयर फेयर 30 फीसदी तक कम हो गया है? क्या है इसके पीछे की वजह और और कब तक एयर फेयर कम रहेगा? इसकी वजह पर नजर डालें तो ट्रंप की नीतियों की वजह से अमेरिकी आना-जाना कम हो रहा है। अमेरिका से हर तरह का वीजा मिलने में दिक्कत हो रही है। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी भी इसकी वजह बनी है। अमेरिका के ग्रुप टूर में गिरावट दिख रही है। हालात बदलने तक मंदी जारी रहने की संभावना है। लोगों के अमेरिकन ड्रीम पर ट्रंप की नीतियों का साया पड़ गया है।