चीन ने पृथ्वी के दुर्लभ खनिजों यानि रेयर अर्थ मेटल्स के मामले में कुछ निर्यात लाइसेंस आवेदनों को शनिवार को मंजूरी दे दी। ये मेटल ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, मोबाइल फोन और कई अन्य उद्योगों में मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले अहम कंपोनेंट हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मीडियम और हैवी रेयर अर्थ मेटल्स की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए यह मंजूरी दी गई है।