Get App

ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, चीन ने दुर्लभ खनिजों के लिए कुछ निर्यात आवेदन किए मंजूर; क्या ट्रंप-शी की बातचीत का है नतीजा

चीन का महत्वपूर्ण खनिज उद्योग में दबदबा है। पृथ्वी के दुर्लभ खनिजों के पूरी दुनिया में उत्पादन का लगभग 90% चीन में होता है। रेयर अर्थ्स को लेकर चीन के अलावा विकल्प बहुत कम हैं। चीन के निर्यात प्रतिबंध से ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स, एयरोस्पेस सेक्टर के मैन्युफैक्चरर्स, सेमीकंडक्टर कंपनियों और सैन्य ठेकेदारों की सप्लाई चेन बाधित हो गईं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 4:28 PM
ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, चीन ने दुर्लभ खनिजों के लिए कुछ निर्यात आवेदन किए मंजूर; क्या ट्रंप-शी की बातचीत का है नतीजा
चीन ने इस साल अप्रैल में पृथ्वी के 7 दुर्लभ खनिजों और उनसे जुड़े मैग्नेट्स के निर्यात को सस्पेंड कर दिया और विशेष निर्यात लाइसेंस अनिवार्य कर दिए।

चीन ने पृथ्वी के दुर्लभ खनिजों यानि रेयर अर्थ मेटल्स के मामले में कुछ निर्यात लाइसेंस आवेदनों को शनिवार को मंजूरी दे दी। ये मेटल ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, मोबाइल फोन और कई अन्य उद्योगों में मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले अहम कंपोनेंट हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने क​हा है कि मीडियम और हैवी रेयर अर्थ मेटल्स की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए यह मंजूरी दी गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्लभ खनिजों से जुड़े सामानों का सैन्य और असैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होता है। हालांकि यह भी कहा कि ऐसी चीजों के निर्यात पर नियंत्रण लगाना इंटरनेशनल प्रैक्टिस के अनुरूप है। इन नियंत्रणों का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा करना और परमाणु अप्रसार (Non-proliferation) के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करना है। यह विश्व शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति चीन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए संबंधित देशों के साथ निर्यात नियंत्रण पर बातचीत और कम्युनिकेशन बढ़ाने के लिए तैयार है।

कहीं ट्रंप-शी की फोन कॉल का नतीजा तो नहीं है यह ढील

चीन की ओर से दी गई यह ढील राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत का नतीजा भी हो सकती है। अमेरिका और चीन के ​बीच ट्रेड को लेकर चल रहे तनाव के बीच 5 जून को ट्रंप और जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई। यह फोन कॉल 90 मिनट तक चली और ट्रंप का कहना है कि बहुत सकारात्मक निष्कर्ष निकला। कॉल खत्म होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था कि दोनों लीडर्स ने हाल की कुछ पेचीदगियों पर चर्चा की और ट्रेड डील के लिए सहमत हुए। इस दौरान पृथ्वी के दुर्लभ एलिमेंट्स के निर्यात के मसले पर भी बात हुई। अमेरिका और चीन के ​बीच ट्रेड के मसले पर नया और पुख्ता हल निकालने के लिए दोनों देशों की टीम्स 9 जून को लंदन में मिलेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें