Get App

Howard Marks ने ट्रंप टैरिफ की तुलना ब्रेग्जिट से की, कहा-ट्रंप ने अपने ही गोलपोस्ट में गोल मार दिया

Howard Marks ने कहा कि ट्रंप अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने, एक्सपोर्ट बढ़ाने, इंपोर्ट घटाने, ट्रेड डेफिसिट कम करने और अमेरिकी सरकार की इनकम बढ़ाने के लिए टैरिफ को हथियार बनाया है। लेकिन, इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 4:23 PM
Howard Marks ने ट्रंप टैरिफ की तुलना ब्रेग्जिट से की, कहा-ट्रंप ने अपने ही गोलपोस्ट में गोल मार दिया
मार्क्स ने कहा कि अमेरिका में चीन और दूसरे देशों की तरह स्किल्ड वर्कर्स नहीं हैं। ऐसे में अमेरिकी लोगों की जरूरत के लिए चीजों का उत्पादन करना मुश्किल है।

ओकट्री कैपिटल के होवार्ड मार्क्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले की तुलना ब्रेग्जिट से की है। उन्होंने कहा कि दरअसल ट्रंप ने अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया है। उन्होंने इसके गंभीर नतीजों को लेकर आगाह किया। ट्रंप ने इस साल 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। तब से उनका सबसे ज्यादा फोकस टैरिफ लगाने पर रहा है। इसका खराब असर अमेरिका सहित दुनियाभर के स्टॉक्स मार्केट्स पर पड़ा है। बताया जाता है कि टैरिफ से अमेरिकी इकोनॉमी मंदी में चली जाएगी। वैश्विक अर्थव्यस्था की ग्रोथ भी सुस्त पड़ जाएगी। कमोडिटी और दूसरी जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से दुनियाभर के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

टैरिफ लगाने के पीछे ट्रंप का मकसद

Howard Marks ने कहा कि ट्रंप अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने, एक्सपोर्ट बढ़ाने, इंपोर्ट घटाने, ट्रेड डेफिसिट कम करने और अमेरिकी सरकार की इनकम बढ़ाने के लिए टैरिफ (reciprocal tariff) को हथियार बनाया है। लेकिन, इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। दूसरे देश जवाबी कार्रवाई में टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। इससे इनफ्लेशन बढ़ेगा, कंजम्प्शन घटेगा, नौकरियां खत्म होंगी जिससे दुनिया में मंदी आएगी। इससे ग्लोबल ट्रेड को बड़ा झटका लगेगा।

अमेरिका में जल्द मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना नामुमकिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें