Iran-Israel War News: ईरान ने अपने तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हवाई हमलों के जवाब में इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है। ईरान ने रविवार (22 जून) दोपहर इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि ईरान के इस हमले में हाइफा सहित मध्य इजरायल के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इस हमले में दो बच्चों सहित 16 लोगों के घायल होने की सूचना है। इजरायली अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ईरान के साथ संघर्ष में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी।