Get App

Iran-Israel War: अमेरिकी हवाई हमले से बौखलाया ईरान! इजरायल पर दागीं 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, तेल अवीव में दिखा मलबे का ढेर

Iran-Israel War: इजरायल ने 13 जून को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया था। इजरायल सालों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अस्तित्व के लिए खतरा बताता रहा है। वहीं ईरान ने लगातार कहा है कि उसका परमाणु शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। इस बीच, अमेरिका ने युद्ध के दाखिल होते हुए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 2:33 PM
Iran-Israel War: अमेरिकी हवाई हमले से बौखलाया ईरान! इजरायल पर दागीं 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, तेल अवीव में दिखा मलबे का ढेर
Iran-Israel War: ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद इजरायल पर पलटवार किया है

Iran-Israel War News: ईरान ने अपने तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हवाई हमलों के जवाब में इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है। ईरान ने रविवार (22 जून) दोपहर इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि ईरान के इस हमले में हाइफा सहित मध्य इजरायल के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इस हमले में दो बच्चों सहित 16 लोगों के घायल होने की सूचना है। इजरायली अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ईरान के साथ संघर्ष में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी।

ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों के तेल अवीव, हाइफा, नेस जियोना और रिशोन लेजियन क्षेत्र सहित मध्य एवं उत्तरी इजरायल के कुछ हिस्सों पर हमला करने पर सायरन बजने लगे। इन इलाकों में विस्फोटों की सिलसिलेवार तरीके से आवाजें सुनाई देने लगीं। ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रमुख शहरों में भगदड़ जैसे हालात बन गए हैं। बताया जा रहा है कि कम से कम 10,000 इजरायली लोग अपना घर छोड़कर बंकरों में शरण लिए हुए हैं।

ईरान ने दी धमकी

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका ने इस्लामिक गणराज्य में तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर खुद ईरान के खिलाफ एक खतरनाक युद्ध की शुरुआत कर दी है। मंत्रालय ने कहा, "दुनिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका ने एक जारी कूटनीतिक प्रक्रिया के बीच इजरायल जैसे नरसंहारकारी और कानूनविहीन शासन का समर्थन कर कूटनीति के साथ विश्वासघात किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें