Get App

अब कोई नहीं देख सकेगा ईरान का न्यूक्लियर राज! तेहरान नहीं करेगा IAEA का सहयोग, संसद ने बिल कर दिया पास

Iran Israel Conflict: यह कदम ईरान की ओर से अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी तंत्र से बेहद नराजगी के रूप में देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह फैसला पश्चिमी देशों के साथ तनाव को और बढ़ा सकता है और पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 2:21 PM
अब कोई नहीं देख सकेगा ईरान का न्यूक्लियर राज! तेहरान नहीं करेगा IAEA का सहयोग, संसद ने बिल कर दिया पास
Iran Nuclear: अब कोई नहीं देख सकेगा ईरान का न्यूक्लियर राज! तेहरान नहीं करेगा IAEA का सहयोग, संसद ने बिल कर दिया पास

ईरान की संसद ने एक अहम बिल पास किया है, जिसमें में कहा गया है कि इस्लामिक देश अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ कोई सहयोग नहीं करेगा। ये फैसला इजरायल के साथ हाल ही में हुए टकराव के बाद लिया गया है, जब ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर हमले हुए थे। इस कानून के तहत ईरान अब IAEA के निरीक्षण को रोक देगा और अपनी न्यूक्लियर साइट तक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की पहुंच सीमित कर देगा।

यह कदम ईरान की ओर से अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी तंत्र से बेहद नराजगी के रूप में देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह फैसला पश्चिमी देशों के साथ तनाव को और बढ़ा सकता है और पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है।

इस बीच अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हालिया हमले, जिनमें B-2 बॉम्बर विमानों और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ था, पूरी तरह सफल नहीं रहे।

खुफिया एजेंसी DIA (डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बमबारी से कुछ साइट के एंट्री गेट जरूर बंद हो गए, लेकिन अंडर ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट नहीं हो सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें