ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को कहा कि ईरान "ऐसा देश नहीं है जो आत्मसमर्पण कर दे"। उनका ये बयान तेहरान और तेल अवीव दोनों की ओर से अमेरिका की मध्यस्थता में युद्ध विराम सहमति जताने के कुछ ही देर बाद आया है। उनका यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच संघर्ष विराम लागू होने की पुष्टि के कुछ घंटों बाद आया है। ट्रंप ने दोनों पक्षों से एक हफ्ते तक चले घातक संघर्ष के बाद समझौते का सम्मान करने की अपील की थी, क्योंकि इसने दोनों देशों को भीषण युद्ध के कगार पर पहुंचा दिया था।