Get App

Israel-Iran War: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत को बड़ी सफलता, 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला गया बाहर

Israel-Iran War: ईरान की राजधानी तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों से मंगलवार (17 जून) को अनुरोध किया गया कि वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें। साथ ही अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इस बीच करीब 110 भारतीयों को तेहरान से बाहर निकाल लिया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 12:12 PM
Israel-Iran War: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत को बड़ी सफलता, 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला गया बाहर
Israel-Iran War: कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा के माध्यम से ईरान से बाहर निकलने में मदद की गई है

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा एहतियात के तौर पर शहर से बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय दूतावास ने बढ़ते हालात के बीच उनके तेहरान से बाहर निकलने में मदद की है। कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा के माध्यम से ईरान से बाहर निकलने में मदद की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाल लिया गया है।

कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा की तरफ से ईरान से निकलने में मदद की गई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से बाहर निकाला गया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक नंबर की जानकारी नहीं दी गई है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होने की पृष्ठभूमि में तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों को मंगलवार को शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने और दूतावास से संपर्क में रहने का एडवाइजरी जारी किया गया है। तेहरान में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें