Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा एहतियात के तौर पर शहर से बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय दूतावास ने बढ़ते हालात के बीच उनके तेहरान से बाहर निकलने में मदद की है। कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा के माध्यम से ईरान से बाहर निकलने में मदद की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाल लिया गया है।
