Get App

पलक झपकते ही पूरा Netflix हो जाए डाउनलोड! जापान बना दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट वाला देश

जापान की यह स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps से लगभग 1.6 करोड़ गुना तेज है। वहीं, अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से यह लगभग 35 लाख गुना तेज है। इस नेटवर्क में 19 कोर वाले खास ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया गया है, जो 1,808 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ही सेकंड में डेटा भेज सकता है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 2:39 PM
पलक झपकते ही पूरा Netflix हो जाए डाउनलोड! जापान बना दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट वाला देश
जापान बना दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट वाला देश

जापान ने अपनी तकनीकी ताकत का एक और शानदार उदाहरण पेश किया है। अब यह देश दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश बन गया है। जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल की है, जो इतनी तेज है कि आप पूरी Netflix की लाइब्रेरी पलक झपकते ही डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (NICT) की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की यह स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps से लगभग 1.6 करोड़ गुना तेज है। वहीं, अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से यह लगभग 35 लाख गुना तेज है।

नई तकनीक और खास ऑप्टिकल फाइबर के साथ रिकॉर्ड

जापान के NICT के फोटोनिक नेटवर्क लैब और सुमितोमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने मिलकर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस नेटवर्क में 19 कोर वाले खास ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया गया है, जो 1,808 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ही सेकंड में डेटा भेज सकता है।

यह ऑप्टिकल फाइबर केबल हमारे वर्तमान इंटरनेट केबल जितना ही पतला है, यानी सिर्फ 0.125 मिलीमीटर। इस तकनीक से एक सेकंड में पूरी इंग्लिश विकिपीडिया को 10,000 बार डाउनलोड किया जा सकता है।  Gagadget के अनुसार, इंग्लिश विकिपीडिया करीब 100 GB स्टोरेज लेता है। साथ ही, 8K वीडियो भी एक सेकंड में डाउनलोड हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें