जापान ने अपनी तकनीकी ताकत का एक और शानदार उदाहरण पेश किया है। अब यह देश दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश बन गया है। जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल की है, जो इतनी तेज है कि आप पूरी Netflix की लाइब्रेरी पलक झपकते ही डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (NICT) की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की यह स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps से लगभग 1.6 करोड़ गुना तेज है। वहीं, अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से यह लगभग 35 लाख गुना तेज है।
