Get App

RSS मुख्यालय नागपुर पर 2006 में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने वाला लश्कर कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान में ही हुआ ढेर!

इसे आज पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने का भी काम करता था। सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का खास सहयोगी था। नेपाल में ये विनाश कुमार के नाम से ऑपरेट कर रहा था और इसने एक नेपाली युवती नगमा बानू से शादी भी कर रखी थी

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड May 18, 2025 पर 5:50 PM
RSS मुख्यालय नागपुर पर 2006 में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने वाला लश्कर कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान में ही हुआ ढेर!
इसके अलावा CRPF कैंप रामपुर पर 2001 में हुए हमले में भी सैफुल्लाह की बड़ी भूमिका थी

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक बड़ा आतंकवादी आज पाकिस्तान में ही मारा गया। इस आतंकी का नाम है सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। ये नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का पूरा मॉड्यूल संभालता था। इसका मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। पिछले काफी समय से ये नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का काम देख रहा था।

इसे आज पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने का भी काम करता था। सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का खास सहयोगी था। नेपाल में ये विनाश कुमार के नाम से ऑपरेट कर रहा था और इसने एक नेपाली युवती नगमा बानू से शादी भी कर रखी थी। इसने नागपुर में संघ मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा CRPF कैंप रामपुर पर 2001 में हुए हमले में भी इसकी बड़ी भूमिका थी। IISC बेंगलुरु पर 2005 में हुए हमले की साजिश में भी ये शामिल था। फिलहाल ये पाकिस्तान के सिंध प्रांत के माटली से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और लश्कर के लिए लगातार आतंकियों की रिक्रूटमेंट कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें