Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट पिछले दिनों दुनियाभर में 9,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सुर्खियों में रही। अब कंपनी एक नई वजह से एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल टेक दिग्गज कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी को लेकर खुलासा हुआ है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने AI पर अपनी बढ़ती निर्भरता को बढ़ाया है, AI प्रोजेक्ट में अरबों का निवेश कर रही है।
