Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान टकराव का उल्लेख करते हुए उसे धार्मिक रंग दिया है। उन्होंने दावा किया कि अल्लाह ने युद्ध के दौरान पाकिस्तान की मदद की। इसके जवाब में भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी चेतावनी पर पलटवार करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को महज ट्रेलर बताया और उससे भी बड़े जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था।
