Get App

'जब अल्लाह पर भरोसा होता है, तो मिसाइल बन जाती है फेंकी हुए मिट्टी', भारत-पाक टकराव को मुनीर ने फिर दिया धार्मिक रंग

Asim Munir: मुनीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए टकराव के बाद पाकिस्तान की स्थिति को दोहराते हुए कहा कि 'जो लोग पाकिस्तान पर युद्ध थोपेंगे, उन्हें उसी तरह जवाब दिया जाएगा जैसा मई में दिया गया था'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:25 AM
'जब अल्लाह पर भरोसा होता है, तो मिसाइल बन जाती है फेंकी हुए मिट्टी', भारत-पाक टकराव को मुनीर ने फिर दिया धार्मिक रंग
मुनीर ने कहा, ''यह सेना अल्लाह की सेना है और हमारे सैनिक उनके नाम पर लड़ते हैं।' उन्होंने दावा किया कि यह दैवीय कृपा से ही था कि पाकिस्तान ने अपने दुश्मन को हराया

Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान टकराव का उल्लेख करते हुए उसे धार्मिक रंग दिया है। उन्होंने दावा किया कि अल्लाह ने युद्ध के दौरान पाकिस्तान की मदद की। इसके जवाब में भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी चेतावनी पर पलटवार करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को महज ट्रेलर बताया और उससे भी बड़े जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था।

'यह अल्लाह की सेना है...'

फील्ड मार्शल मुनीर ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के लिए आयोजित एक भोज के दौरान ये टिप्पणियां की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा, 'भारत के साथ युद्ध के दौरान, अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊंचा रखने में मदद की। जब एक मुसलमान अल्लाह पर भरोसा करता है, तो दुश्मन पर फेंकी गई धूल/मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह सेना अल्लाह की सेना है और हमारे सैनिक उनके नाम पर लड़ते हैं।' उन्होंने दावा किया कि यह दैवीय कृपा से ही था कि पाकिस्तान ने 'अपने दुश्मन को हराया।'

मुनीर ने मई में हुए तीव्र टकराव के बाद पाकिस्तान की स्थिति को दोहराते हुए कहा कि 'जो लोग पाकिस्तान पर युद्ध थोपेंगे, उन्हें उसी तरह जवाब दिया जाएगा जैसा मई में दिया गया था।' उसने भारत के सैन्य नेतृत्व को आगाह किया कि 'परमाणु वातावरण में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें