Get App

Nepal Ban Social Media: फेसबुक, X, यूट्यूब... नेपाल ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन

Nepal Ban Social Media: नेपाल सरकार ने फेसबुक, एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। जानिए क्या है नेपाल सरकार के फैसले की वजह

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 8:23 PM
Nepal Ban Social Media: फेसबुक, X, यूट्यूब... नेपाल ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन
सरकार ने पहले कई बार सोशल मीडिया कंपनियों से रजिस्ट्रेशन की अपील की थी।

Nepal Ban Social Media: नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर), इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोबैन करने का फैसला किया। सरकार का कहना है कि इन कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन की समयसीमा पूरी नहीं की, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर नेपाल टेलीकॉम अथॉरिटी को आदेश दिया कि 'सभी गैर-पंजीकृत सोशल मीडिया साइटों को तब तक निष्क्रिय किया जाए, जब तक वे रजिस्टर्ड नहीं हो जातीं।'

रजिस्ट्रेशन की समयसीमा हुई खत्म

सरकार ने पहले कई बार सोशल मीडिया कंपनियों से रजिस्ट्रेशन की अपील की थी। 28 अगस्त को एक बार फिर सात दिन की डेडलाइन दी गई थी, जो बुधवार रात को समाप्त हो गई। मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने बुधवार दोपहर उम्मीद जताई थी कि कंपनियां आधी रात से पहले आगे आएंगी। लेकिन जब किसी ने संपर्क नहीं किया, तो गुरुवार को मंत्रालय की बैठक में बैन लागू करने का निर्णय लिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें