Netflix Shares: नेटफ्लिक्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 (जनवरी-दिसंबर) की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) धमाकेदार रही। रेवेन्यू तो उम्मीद के लगभग बराबर रहा लेकिन प्रति शेयर कमाई तो उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि इसके बावजूद कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम से गिर गए। रेगुलर ट्रेडिंग में यह करीब 2% मजबूत हुआ था लेकिन फिर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग यानी मार्केट ऑवर्स के बाहर की ट्रेडिंग में यह 1.6% टूट गया। इसकी वजह ये है कि मैनेजमेंट ने चेतावनी दी है कि इस साल 2025 की दूसरी छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन पहली छमाही की तुलना में कम रह सकता है।