Get App

युद्धविराम को लेकर भारत पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत, दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर बनी सहमति

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। इशाक डार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 9:30 PM
युद्धविराम को लेकर भारत पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत, दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर बनी सहमति
युद्धविराम को लेकर भारत पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत, दोनों ओर से विश्वास बहाली करने पर बनी सहमति

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को एक बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये युद्धविराम 18 मई तक का था। भारत पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीज हुई, जिसमें दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर सहमति जताई गई है। जबकि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसे अब 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी।

इशाक डार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। डार के दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या बोले इशाक डार?

Geo News के मुताबिक, डार ने उच्च सदन को बताया, "DGMO की बातचीत के दौरान, युद्ध विराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब DGMO ने 12 मई को फिर से बात की, तो युद्ध विराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया। 14 मई को आगे की बातचीत के बाद युद्ध विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें