पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को एक बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये युद्धविराम 18 मई तक का था। भारत पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीज हुई, जिसमें दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर सहमति जताई गई है। जबकि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसे अब 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी।
