Kashmir Pahalgam Terror Attack: ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्यों ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया। भारतीयों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। पाक उच्चायुक्त में तैनात पाकिस्तानी सेना के अताशे ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने की गीदड़ भभकी दी।