Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हल्के भूकंप के झटकों ने चिंता, भ्रम और तबाही के अफवाहों की झड़ी लगा दी है। कराची में 48 घंटे से भी कम समय में कम से कम 26 हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 2.1 से लेकर 3.6 तक थी। विशेषज्ञों को आशंका है कि जल्द कोई खतरनाक भूकंप आने वाला है। हाल के दिनों में पाकिस्तान कई बार भूकंप से कांपा है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार (4 जून) को बताया कि रविवार शाम को आए शुरुआती झटके के बाद से पिछले चार दिनों में कराची में कुल 26 भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं।
