Get App

Pakistan Earthquake: क्या पाकिस्तान में आने वाली है तबाही? भूकंप के 26 झटकों से दहशत में कराची के लोग

Pakistan Earthquake: कराची के आयुक्त सैयद हसन नकवी ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रविवार रात को अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप 3.6 तीव्रता का झटका आया था। इससे मलीर जेल की दीवार ढह गई, जिससे 216 कैदी भागने में सफल हो गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 4:38 PM
Pakistan Earthquake: क्या पाकिस्तान में आने वाली है तबाही? भूकंप के 26 झटकों से दहशत में कराची के लोग
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के कराची में 48 घंटों के दौरान कुल 26 भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हल्के भूकंप के झटकों ने चिंता, भ्रम और तबाही के अफवाहों की झड़ी लगा दी है। कराची में 48 घंटे से भी कम समय में कम से कम 26 हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 2.1 से लेकर 3.6 तक थी। विशेषज्ञों को आशंका है कि जल्द कोई खतरनाक भूकंप आने वाला है। हाल के दिनों में पाकिस्तान कई बार भूकंप से कांपा है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार (4 जून) को बताया कि रविवार शाम को आए शुरुआती झटके के बाद से पिछले चार दिनों में कराची में कुल 26 भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटकों ने मुख्य रूप से शहर के मलीर, कायदाबाद, लांधी और गदप क्षेत्रों को प्रभावित किया है। ARY न्यूज ने बताया कि इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.0 से लेकर अधिकतम 3.6 तक थी।

मुख्य मौसम विज्ञानी अमीर हैदर ने कहा कि झटकों की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि झटकों की हल्की प्रकृति के कारण अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के मौजूदा क्रम के लिए जिम्मेदार लांधी फॉल्ट क्षेत्र कराची क्षेत्र की दो सक्रिय फॉल्ट लाइनों में से एक है। दूसरी फॉल्ट लाइन थाना बोला खान के पास स्थित है। मुख्य मौसम विज्ञानी हैदर ने आगे बताया कि ऐतिहासिक रूप से लांधी फॉल्ट लाइन पर कोई बड़ा भूकंप दर्ज नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें