Pahalgam Terror Attack: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान का आतंकी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान सरकार और आतंकी समूहों के बीच की खाई कम होती दिख रही है। इसका एक चौंकाने वाला उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब पाकिस्तान में पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी और लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के साथ एक रैली में देखा गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी मलिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।