भारत की तरफ से सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को अप्रैल में निलंबित करने के बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश अब अपनी जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए तुरंत और बहुत तेजी से कदम उठाएगा ताकि भारत की "जल को हथियार बनाने की साजिश" का मुकाबला किया जा सके।
