Get App

पाकिस्तान में ISI और NSA की जिम्मेदारी एक ही शख्स के पास, कौन हैं असीम मलिक?

ऐसे समय में जब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है, पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। आईएसआई चीफ असीम मलिक अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी हैं। जानिए कि दोनों पदों का जिम्मा एक ही शख्स को देने का क्या मतलब है और असीम मलिक कौन हैं जिन्हें दोहरी जिम्मेदारी मिली है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 01, 2025 पर 1:20 PM
पाकिस्तान में ISI और NSA की जिम्मेदारी एक ही शख्स के पास, कौन हैं असीम मलिक?
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी नियुक्त कर दिया है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी नियुक्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआई प्रमुख और एनएसए के रूप में असीम मलिक की दोहरी भूमिका पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों पर उनकी अथॉरिटी को मजबूत करती है। इससे पाकिस्तान ने खुफिया जानकारियों और रणनीतिक निर्णय का जिम्मा एक ही शख्स को सौंप दिया है। मलिक को एनएसए का पदभार अतिरिक्त चार्ज के तौर पर दिया गया जो अप्रैल 2022 से खाली पड़ा था। उनकी नियुक्ति का ऑफिशियल ऑर्डर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

कौन हैं असीम मलिक?

सितंबर 2024 में लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह असीम मलिक को आईएसआई का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में एक एडजुटेंट जनरल के रूप में कार्यरत थे। असीम मलिक वजीरिस्तान में इन्फैंट्री ब्रिगेड और बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिवीजन का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने इस्लामाबाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में चीफ इंस्ट्रक्टर और क्वेटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में भी काम किया है। ARY News की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें Sword of Honour भी मिल चुका है। असीम मलिक ने अमेरिका के फोर्ट लीवेनवर्थ और लंदन में रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से पढ़ाई की है। उनकी पढ़ाई रणनीतिक और कूटनीतिक संबंधों पर केंद्रित है, जो भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों को आकार देने में उनकी भूमिका के हिसाब से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें