पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी नियुक्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआई प्रमुख और एनएसए के रूप में असीम मलिक की दोहरी भूमिका पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों पर उनकी अथॉरिटी को मजबूत करती है। इससे पाकिस्तान ने खुफिया जानकारियों और रणनीतिक निर्णय का जिम्मा एक ही शख्स को सौंप दिया है। मलिक को एनएसए का पदभार अतिरिक्त चार्ज के तौर पर दिया गया जो अप्रैल 2022 से खाली पड़ा था। उनकी नियुक्ति का ऑफिशियल ऑर्डर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।