Get App

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान! खुद राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

PM Modi Ghana Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' को स्वीकार करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह पुरस्कार विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।"

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:07 AM
PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान! खुद राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
PM Modi Ghana Visit: घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। खुद घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार (2 जुलाई) को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "'ऑफिसर ऑफऑर्डर ऑफस्टार ऑफ घाना' से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं"

पीएम मोदी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात हैउन्होंने कहा, "मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह पुरस्कार विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।" उन्होंने इस सम्मान को दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य, घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों तथा उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं एवं विविधता को समर्पित किया।

उन्होंने कहा, "यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी देता है और वह जिम्मेदारी भारत-घाना मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए काम करने की है। भारत घाना के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त एवं विकास में भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।" विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री को उनके प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के लिए दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, "दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं इस साझेदारी को पोषित करती रहेंगी।" उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है तथा उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की नयी जिम्मेदारी सौंपता है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, PM मोदी ने विश्वास जताया कि घाना की उनकी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा, "यह भारत-घाना के बीच गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है।"

इससे पहले, PM मोदी और महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली घाना यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी और घाना के राष्ट्रपति महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया। वार्ता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें