भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बम धमाके की एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर हमला हो गया है। इस हमले में 10 पाकिस्तानी सेना के जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने बम निरोधक दस्ते को निशाना बनाकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हमला किया है। यह धमाका क्वेटा के मार्गट इलाके में सैन्य वाहन के पास किया गया है। बीएलए ने हालिया महीनों में बलूचिस्तान में लगातार पाक फौज और सरकार के लोगों को निशाना बनाया है।
