Get App

'भाड़ में गया शांति समझौता, यूक्रेन पर करूंगा बड़ा हमला'! ट्रंप से फोन पर बोले पुतिन

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। इसमें रूसी नेता ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह यूक्रेन के दुस्साहसिक ड्रोन हमले का बड़ी कड़ाई से देंगे। हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर जोरदार हमला कर उसके कई फाइटर जेट तबाह कर दिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 5:38 PM
'भाड़ में गया शांति समझौता, यूक्रेन पर करूंगा बड़ा हमला'! ट्रंप से फोन पर बोले पुतिन
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार व्लादिमीर पुतिन अपने एयरबेस पर यूक्रेन के हवाई हमलों से नाराज हैं

Russia Ukraine War: यूक्रेन के रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुतिन ने उनसे कहा है कि रूस अपने एयरबेस पर यूक्रेनी हमले काजोरदार जवाब देगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं है। ट्रंप ने बुधवार (4 जून) को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन-रुस युद्ध और ईरान के मुद्दे पर लंबी बातचीत की। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बातचीत करीब सवा घंटा चली।

पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने लिखा, "मैनें अभी-अभी रुस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत खत्म की। यह कॉल करीब एक घंटा 15 मिनट चली।" उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ बातचीत में उन्होंने रुस में खड़े विमान पर यूक्रेन के हमलों और दोनों ओर से हो रहे आक्रमणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छी थी लेकिन ऐसी नहीं कि जिससे तत्काल शांति की उम्मीद की जा सके।

ट्रंप के अनुसार पुतिन अपने एयरबेस पर यूक्रेन के हवाई हमलों से नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि वह यूक्रेन को इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पुतिन से ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार के बारे में ईरान के निर्णय को लेकर समय बहुत तेजी से बीत रहा है। इस पर फैसला जल्द-जल्द होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं हासिल कर सकता। मेरी राय में हम दोनों इस पर सहमत थे। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि इस मामले में बातचीत में वह शामिल हो सकते हैं। हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर जोरदार हमला कर उसके कई फाइटर जेट तबाह कर दिए। इसको लेकर रूस और यूक्रेन में लड़ाई तेज हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें