Russia Ukraine War: यूक्रेन के रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुतिन ने उनसे कहा है कि रूस अपने एयरबेस पर यूक्रेनी हमले काजोरदार जवाब देगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं है। ट्रंप ने बुधवार (4 जून) को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन-रुस युद्ध और ईरान के मुद्दे पर लंबी बातचीत की। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बातचीत करीब सवा घंटा चली।
