Tiktok Sale Deal: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok) की बिक्री के लिए इसकी चाइनीज पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के साथ जल्द ही सौदा होने वाला है। अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक यह सौदा डेडलाइन बीतने से पहले होगा और इसकी डेडलाइन शनिवार को है। इस ऐप के अमरीका में करीब 17 करोड़ यूजर्स हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में इसकी बिक्री के 5 अप्रैल की डेडलाइन फिक्स की थी। इस तारीख के पहले टिकटॉक को गैर-चाइनीज खरीदार खोजना है और अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कानूनों के तहत इस पर प्रतिबंध लग सकता है।