Get App

Tiktok Sale Deal: बिकेगी टिकटॉक? डेडलाइन से चूके तो क्या होगा, ट्रंप ने दिए ये संकेत

Tiktok Sale Deal: अमरीका में टिकटॉक कितना पॉपुलर है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसे 17 करोड़ अमरीकी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी कोशिश है कि इसे बंद न किया जाए तो पहले उन्होंने डेडलाइन बढ़ा दिया था, जब इसके बंद होने की तलवार लटक रही थी। अब एक बार फिर डेडलाइन नजदीक आ गई है, जानिए अब क्या होगा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 9:41 AM
Tiktok Sale Deal: बिकेगी टिकटॉक? डेडलाइन से चूके तो क्या होगा, ट्रंप ने दिए ये संकेत
Tiktok Sale Deal: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok) की बिक्री के लिए इसकी चाइनीज पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के साथ जल्द ही सौदा होने वाला है।

Tiktok Sale Deal: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok) की बिक्री के लिए इसकी चाइनीज पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के साथ जल्द ही सौदा होने वाला है। अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक यह सौदा डेडलाइन बीतने से पहले होगा और इसकी डेडलाइन शनिवार को है। इस ऐप के अमरीका में करीब 17 करोड़ यूजर्स हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में इसकी बिक्री के 5 अप्रैल की डेडलाइन फिक्स की थी। इस तारीख के पहले टिकटॉक को गैर-चाइनीज खरीदार खोजना है और अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कानूनों के तहत इस पर प्रतिबंध लग सकता है।

Donald Trump की कोशिश, बंद न हो Tiktok

एयरफोर्स वन पर रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा कि टिकटॉक के कई खरीदार हैं। इसे लेकर काफी दिलचस्पी दिख रही है और वह खुद चाहते हैं कि टिकटॉक चलता रहे। न्यूज एजेंस रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को खुलासा किया था कि टिकटॉक के अमरीकी कारोबार में ब्लैकस्टोन छोटे निवेश की योजना बना रही है। इसके लिए यह मौजूदा गैर-चाइनीज शेयरहोल्डर्स से बातचीत कर रही है।

US vs China: इस कारण बिक्री की आई नौबत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें