Get App

रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 अगस्त से होगी लागू; ट्रंप ने 7 देशों पर लगाया नया शुल्क

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले यह टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने वाली थी, लेकिन अब 1 अगस्त से लागू होगी। जानिए ट्रंप किन देशों पर टैरिफ लगाने वाले हैं और उन्होंने डेडलाइन क्यों बढ़ाई है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 11:58 PM
रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 अगस्त से होगी लागू; ट्रंप ने 7 देशों पर लगाया नया शुल्क
ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक टाला था। इसका मकसद अमेरिका और बाकी देशों के बीच व्यापारिक समझौता करना था। यह डेडलाइन जल्द खत्म होने वाली है। लेकिन, अभी तक सिर्फ दो देशों- ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही अमेरिका का व्यापारिक करार हुआ है। जिन देशों के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में नहीं बढ़ी, उन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

किन देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ

ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को सबसे पहले जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, कजाख्स्तान पर 25%, मलेशिया पर 25%, लाओस पर 40% और म्यांमार पर 40% टैरिफ लगाने की बात कही है।

1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें