Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक टाला था। इसका मकसद अमेरिका और बाकी देशों के बीच व्यापारिक समझौता करना था। यह डेडलाइन जल्द खत्म होने वाली है। लेकिन, अभी तक सिर्फ दो देशों- ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही अमेरिका का व्यापारिक करार हुआ है। जिन देशों के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में नहीं बढ़ी, उन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
