Get App

डोनाल्ड ट्रंप ने फेड गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त, घर को गलत तरीके से गिरवी रखकर लोन लेने के लगे आरोप

Governor Lisa Cook: ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें कुक की बर्खास्तगी के पीछे मुख्य कारण के रूप में उन पर लगे गिरवी रखी संपत्तियों में धोखाधड़ी के आरोपों का हवाला दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 10:57 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने फेड गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त, घर को गलत तरीके से गिरवी रखकर लोन लेने के लगे आरोप
ट्रंप ने कुक की बर्खास्तगी के पीछे मुख्य कारण के रूप में उन पर लगे गिरवी रखी संपत्तियों में धोखाधड़ी के आरोपों का हवाला दिया

Fed governor Lisa Cook: अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर अपना नियंत्रण बढ़ाने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 अगस्त को गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने का ऐलान किया। यह कदम अमेरिकी मौद्रिक नीति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति के अभियान को दिखाता है, जो पारंपरिक रूप से राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रहा है। यह फैसला तब आया है, जब कुक ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग के बावजूद फेड के सात सदस्यीय बोर्ड को छोड़ने से इनकार कर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह केवल ऐसे अधिकारियों को नियुक्त करेंगे जो ब्याज दरों में कटौती का समर्थन करेंगे।

सस्पेंड करने के पीछे क्या है वजह?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें कुक की बर्खास्तगी के पीछे मुख्य कारण के रूप में उन पर लगे गिरवी रखी संपत्तियों में धोखाधड़ी के आरोपों का हवाला दिया। ये आरोप पिछले हफ्ते बिल पुल्टे ने लगाए थे, जिनकी नियुक्ति ट्रंप ने की थी। उनका संबंध मोरगेज कंपनियों की देखरेख करने वाली नियामक एजेंसी से है। पुल्टे ने कुक पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने 2021 में दो अलग-अलग जगहों मिशिगन और अटलांटा में अपने घर को 'प्राथमिक आवास' बताया था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि उन्हें बैंक से आसान शर्तों पर लोन मिल सके।

फेड की स्वतंत्रता पर उठ रहे सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें