अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से इंपोर्ट होने वाले सामान पर पहले लगाए गए 25% टैरिफ के अलावा एक्स्ट्रा 25% टैरिफ और लगाने का आदेश भी दे दिया है, जिससे अब कुल टैरिफ 50% हो गया है। रूस से तेल खरीदने के चलते यह एडिशनल टैरिफ भारत पर लगाया है। लेकिन इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके आंकड़े ट्रंप प्रशासन के पाखंड को उजागर करते हैं। वैसे तो ट्रंप बार-बार कई मौकों पर ये दावे करते आए हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया और पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के टकराव रोका, लेकिन खुद को 'शांति का दूत' बनाने में जुटे ट्रंप साहब पिछले करीब 6 महीने से खुद ही एकतरफा सबके खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़े हुए हैं।