US vs China Tariff War: चीन का कहना है कि वह अमेरिका के साथ कारोबारी बातचीत की संभावनाओं का मूल्याकंन कर रहा है। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद से पहली बार चीन ने कारोबारी बातचीत के संकेत दिए हैं। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेरिका के सीनियर अधिकारियों की तरफ से चीन से टैरिफ के बारे में बातचीत की इच्छा पर गौर किया है और अधिकारियों से चीन को लेकर ईमानदारी दिखाने का आग्रह किया गया है। चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री मे कहा कि अमेरिका ने हाल ही में कई संदेश भेजे हैं जिससे चीन के साथ बातचीत शुरू होने की उम्मीद है। अब चीन इसका मूल्यांकन कर रहा है।