US vs China Tariff War: चीन से आयात होने वाले सामानों पर अमेरिका ने टैरिफ को 90 दिनों के लिए आगे खिसका दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे जुड़ा फैसला सोमवार को लिया। चीन के सामानों की अमेरिका में एंट्री पहले ये टैरिफ मंगलवार से लागू होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए। इससे अब दोनों देशों के बीच किसी ट्रेड एग्रीमेंट के लिए 90 दिनों तक का यानी कि नवंबर के मध्य तक के लिए बातचीत की खिड़की खुल गई है। यह रोक, उस बैठक के बाद हुई है, जिसके तहत पिछले महीने जुलाई में अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच स्टॉकहोम में एक बैठक में कारोबारी बातचीत हुई थी।