Get App

Trump Tariffs: 'अगले 24 घंटे में बढ़ाएंगे टैरिफ', ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अगले 24 घंटों में टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। भारत ने इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ पर रूस से खरीदारी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाकर पलटवार किया था। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 6:30 PM
Trump Tariffs: 'अगले 24 घंटे में बढ़ाएंगे टैरिफ', ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी
ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है और वह अच्छा व्यापारिक साझीदार नहीं है।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर धमकी दी कि वह भारत पर टैरिफ 'काफी ज्यादा' बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह यह कदम अगले 24 घंटों के भीतर उठाएंगे।

CNBC से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है और वह कोई 'बहुत अच्छा व्यापारिक साझेदार' नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम 25% टैरिफ पर सहमत हुए थे। , लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसे अगले 25 घंटों में काफी ज्यादा बढ़ाने जा रहा हूं। क्योंकि भारत लगातार रूस से खरीदारी कर रहा है। वह युद्ध मशीन को ईंधन दे रहा है।'

रूस से तेल खरीद पर नाराज ट्रंप

ट्रंप का यह ताजा बयान उस दिन के बाद आया है, जब उन्होंने भारत को रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत 'रूसी तेल की भारी मात्रा' खरीद रहा है और उसे 'भारी मुनाफे' पर बेच रहा है। सोमवार को उन्होंने कहा था, 'उन्हें (भारत को) परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन से कितने लोग मारे जा रहे हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें