Get App

Trump-Xi Phone Call: 90 मिनट तक चली बातचीत, क्या अब खत्म हो जाएगी ट्रेड वॉर? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया यह संकेत

ट्रंप के साथ-साथ चीन के सरकारी मीडिया ने भी इस कॉल की पुष्टि की है। यह फोन कॉल इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में ट्रंप पर टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों को लेकर चीन को दी गई राहत के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा। अमेरिका ने भी चीन पर इस डील के उल्लंघन का आरोप लगाया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:51 PM
Trump-Xi Phone Call: 90 मिनट तक चली बातचीत, क्या अब खत्म हो जाएगी ट्रेड वॉर? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया यह संकेत
ट्रंप ने कहा कि बातचीत लगभग पूरी तरह से ट्रेड पर केंद्रित थी।

अमेरिका और चीन के ​बीच ट्रेड को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई। यह फोन कॉल 90 मिनट तक चली और ट्रंप का कहना है कि बहुत सकारात्मक निष्कर्ष निकला। दोनों देशों की टीम जल्द ही एक मीटिंग करेगी। इतना ही नहीं चीनी राष्ट्रपति ने ट्रंप और उनकी पत्नी को अपने यहां आने का न्योता भी दिया है। बातचीत के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने पोस्ट में लिखा...

'मैंने चीन के राष्ट्रपति शी के साथ फोन पर एक बहुत अच्छी बातचीत खत्म की है। हमने हाल की कुछ पेचीदगियों पर चर्चा की और ट्रेड डील के लिए सहमत हुए। फोन कॉल लगभग डेढ़ घंटे तक चली, और इसके नतीजतन दोनों देशों के लिए बहुत सकारात्मक निष्कर्ष निकला। अब पृथ्वी के दुर्लभ एलिमेंट्स की पेचीदगी को लेकर कोई सवाल नहीं होना चाहिए। हमारी संबंधित टीम्स की एक तय लोकेशन पर जल्द ही मीटिंग होगी। हमें (अमेरिका को) ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत जैमिसन ग्रीर रिप्रेजेंट करेंगे। बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति शी ने विनम्रतापूर्वक अमेरिका की पहली महिला (ट्रंप की पत्नी) और मुझे चीन आने के लिए आमंत्रित किया, और मैंने भी ऐसा ही किया। दो महान देशों के राष्ट्रपतियों के रूप में यह कुछ ऐसा है, जिसे हम दोनों करने के लिए तत्पर हैं। बातचीत लगभग पूरी तरह से ट्रेड पर केंद्रित थी। रूस/यूक्रेन, या ईरान से संबंधित कुछ भी चर्चा नहीं की गई। हम मीडिया को शेड्यूलिंग और जल्द होने वाली मीटिंग की लोकेशन के बारे में सूचित करेंगे।'

रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद बढ़ा तनाव 

ट्रंप के साथ-साथ चीन के सरकारी मीडिया ने भी इस कॉल की पुष्टि की है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन बरकरार है। यह तनाव अप्रैल में अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद बढ़ा। हालांकि 12 मई को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुए समझौते के तहत अमेरिका ने चीन के सामानों के लिए 2 अप्रैल को घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ के मामले में 90 दिनों के लिए दर को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने की सहमति जताई थी। बदले में चीन ने भी 90 दिनों के लिए अमेरिकी सामान पर टैरिफ को घटाकर 10 प्रतिशत करने की रजामंदी दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें