अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है। एक हैरान करने वाले फैसले में ट्रंप सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के यूनिवर्सिटी के अधिकार पर रोक लगा दी है। इससे हार्वर्ड में पढ़ने वाले भारत सहित दूसरे देशों के स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए खतरा पैदा हो गया है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) में सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (एसईवीपी) पर रोक लगाने का ऐलान किया।