US Strikes In Iran News: ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद न्यूयॉर्क और वाशिंगटन समेत प्रमुख अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इजरायल के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान जैसे प्रमुख परमाणु ठिकानें शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (22 जून) को कहा कि सभी अमेरिकी विमान ईरान के हवाई इलाके से बाहर निकल चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के बम हमलों से बेहद चिंता जताई है।
