Get App

US-China Tariff War: छोटे पार्सलों पर भी अमेरिका की वक्र नजर, अब इन पर भी लगेगा टैक्स

US-China Tariff War: अमेरिकी टैरिफ की आंच अब उन चीजों पर भी पड़ गई, जो अभी तक इससे दूर रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते कारोबारी जंग के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन छोटे पार्सल पर भी टैरिफ बढ़ा दिया है, जिन पर अब तक टैक्स नहीं लगता था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 12:26 PM
US-China Tariff War: छोटे पार्सलों पर भी अमेरिका की वक्र नजर, अब इन पर भी लगेगा टैक्स
अमेरिका 800 डॉलर तक की कीमत वाली वस्तुओं के आयात पर उनके मूल्य का 90% टैक्स लगाएगा। (File Photo- Pexels)

US-China Tariff War: अमेरिकी टैरिफ की आंच अब उन चीजों पर भी पड़ गई, जो अभी तक इससे दूर रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते कारोबारी जंग के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन छोटे पार्सल पर भी टैरिफ बढ़ा दिया है, जिन पर अब तक टैक्स नहीं लगता था। व्हाइट हाउस ने बुधवार को रेसिप्रोकल टैरिफ में बदलाव का खुलासा किया और इसके मुताबिक अमेरिका 800 डॉलर तक की कीमत वाली वस्तुओं के आयात पर उनके मूल्य का 90% टैक्स लगाएगा। इससे पहले कीमत के हिसाब से 30% टैक्स लगाने की योजना थी।

कितने लंबे समय से नहीं लग रहा था टैक्स?

अभी तक कम दाम वाली चीजों पर अमेरिका में एंट्री पर टैक्स नहीं लगता था। ऐसा हाल-फिलहाल से नहीं बल्कि पिछली सदी के 30 के दशक के एक नियम से हो रहा था। 800 डॉलर तक की चीजों पर टैक्स से छूट की अवधि 2 मई को समाप्त होने वाली थी लेकिन अब अमेरिका ने इस पर 30 फीसदी के ओरिजनल लेवी की बजाय 90 फीसदी की लेवी लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के ऐलान का चीन की ई-कॉमर्स कंपनियों टेमू (Temu) और शेईन (Shein) को करारा झटका लगा जो अभी तक इस नियम का फायदा उठाते हुए अमेरिकी में बिना ड्यूटी अपना माल भेज रही थी।

डाक शुल्क में भी बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें