Get App

US-China Trade War: ट्रंप ने आजमाया हर दांव, पर टूट क्यों नहीं रहा चीन?

US-China Trade War: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर अब सिर्फ टैरिफ तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन की जंग बन चुका है। ट्रंप अपना सारा जोर आजमा रहे हैं, लेकिन शी जिनपिंग को झुका नहीं पा रहे हैं। आखिर क्या है ड्रैगन की ताकत का राज? जानने के लिए पढ़ें यह डिटेल एनालिसिस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 10:55 PM
US-China Trade War: ट्रंप ने आजमाया हर दांव, पर टूट क्यों नहीं रहा चीन?
चीन अभी के लिए अमेरिका के किसी दबाव में नहीं दिख रहा।

Trump vs Jinping: अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर (US-China Trade War) अब सिर्फ टैरिफ और व्यापार तक सीमित नहीं रह गया है। यह जटिल जियोपॉलिटिकल शतरंज बन चुका है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग दोनों अपनी-अपनी चालें चल रहे हैं। दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है, एक भी इंच नहीं।

टैरिफ की जंग: कौन झुकेगा पहले?

ट्रंप सरकार ने अब तक चीन पर 145% तक टैरिफ लगा दिए हैं। ड्रैगन ने भी पलटवार करते हुए 125% तक जवाबी शुल्क लगाए हैं। चीन अभी के लिए अमेरिका के किसी दबाव में नहीं दिख रहा। वह झुकने के बजाय एक वैकल्पिक रणनीति पर काम कर रहा है। जैसे कि आंतरिक सुधारों को बढ़ावा देना और वैश्विक साझेदारियों का विस्तार करना।

अमेरिका ने यह भी ऐलान किया है कि बाकी देशों के लिए 90 दिनों तक टैरिफ स्थगित रहेंगे, यह दिखाने के लिए कि उसका निशाना सिर्फ चीन है। शी जिनपिंग ने इसे 'अमेरिकी एकतरफा दादागिरी' करार दिया है और कहा है कि चीन दबाव में झुकेगा नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें