US Shooting News: अमेरिका में एक बार फिर से सरेआम फायरिंग की खबर सामने आई है। उत्तर-पश्चिमी अमेरिकी राज्य इडाहो में आग बुझाने वाले फायरफाइटर्स पर अज्ञात बंदूकधारियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार को चल रहे गतिरोध के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि इडाहो शहर में स्थित कोइर डी'एलेन में कैनफील्ड माउंटेन पर पहले झाड़ियों में आग लगाई गई। फिर जब फायरफाइटर्स आग बुझाने के लिए वहां पहुंचे, तो उन पर किसी ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कुछ फायरकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। अभी किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की गई है।