एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. निक्कु मधुसूदन ने दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने और उनकी टीम ने ऐसा ग्रह खोजा है, जहां एलियन जीवन के संकेत मिल सकते हैं। यह ग्रह हमारी धरती से करीब 120 लाइट ईयर दूर है और इसका नाम है K2-18b। डॉ. मधुसूदन की टीम ने James Webb Space Telescope (JWST) की मदद से एक दूर के ग्रह K2-18b की जांच की। वहां उन्हें Dimethyl Sulphide (DMS) नाम की गैस मिली। यह गैस धरती पर केवल बायोलॉजिकल प्रोसेस से मिलती है, जैसे समुद्री शैवाल (marine algae), बनाई जाती है। इसका मतलब है — वहां जीवन होने की संभावना है!